Newsस्थानीय खबर

सादड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन, बीजेपी शासित बोर्ड पर लगाए आरोप

सादड़ी नगरपालिका में जनसमस्याओं को लेकर आज विपक्षी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका के सामने जोरदार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा ने किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शासित इस नगर पालिका में जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी, जल संकट, सफाई व्यवस्था की दुर्दशा और सड़कों की बदहाली जैसे मुद्दों पर नगर पालिका प्रशासन को घेरा।

धरने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और अपनी मांगें पूरी करने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा ने कहा, “बीजेपी की सरकार और बीजेपी का बोर्ड होने के बावजूद जनता की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। यह सरकार और प्रशासन की निष्क्रियता का प्रमाण है।”

इस प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। इस दौरान राकेश मेवाड़ा, ओमप्रकाश बोहरा, पूर्व चेयरमैन दिनेश मीणा, पूर्व चेयरमैन शंकरलाल भाटी, पार्षद रमेश प्रजापत, पार्षद वसीम नागौरी,निशा परमार, गजाराम जाट, दिपिका लुहार, राकेश सवनशा, दिलीप मेवाड़ा, हरिश भाटी, महैद मीणा, कन्हैयालाल मीणा, नवीन, जावतराज बोराणा, जोगाराम जाट, ताराचंद आदि उपस्थित रहे.

नगरपालिका प्रशासन और बीजेपी बोर्ड की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस घटना ने स्थानीय राजनीति को गरमा दिया है और जनहित के मुद्दों पर सरकार की भूमिका को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन मांगों को कैसे संबोधित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button