News

सादड़ी में ज्योतिबा फुले की जयंती पर भव्य वाहन रैली आयोजित

आज फूल माली शिक्षा जागृति संघ सादड़ी के तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा फुले की 197 वी जयंती पर भव्य वाहन रैली आयोजित की गई इसमें समाज के हजारों लोगों ने भाग लिया। एवं रैली के बाद फूल माली समाज की वाडी में आमसभा का आयोजन किया गया।

जिसमें समाज के वरिष्ठ लोगों के द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, संत लखमीदासजी महाराज के चरणों में पुष्प माला अर्पित कर, दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें नमन किया गया। तथा समाज की प्रतिभाओं के द्वारा भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, वेशभूषा प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय रहने वाले व अन्य प्रतिभाओं को सांत्वना पुरस्कार विद्यार्थियों को समाज के वरिष्ठ लोगों के द्वारा पुरस्कार दिया गया। तथा जरूरमंद समाज के बच्चों को स्कूल के बैग दिए गए।एवं समाज की प्रतिभाओं के द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती भाषण दिया गया । एवं महात्मा ज्योतिबा फुले की जीवनी के बारे में बताया गया।
महात्मा ज्योतिबा फुले ने गरीबों एवं पिछड़ों के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिये जीवनभर संघर्ष किया। उन्होंने समाज को आगे बढ़ाने के लिये शिक्षा का मूलमंत्र दिया, जिससे कमजोर, वंचित एवं पिछड़े वर्ग के लोग भी विकास की मुख्यधारा से जुड़कर अपनी सहभागिता निभा सकें।


महात्मा फुले ने छूआछूत, जातिप्रथा एवं पर्दाप्रथा जैसी कुरीतियों के विरूद्ध संगठित एवं शिक्षित समाज की स्थापना की अभिनव पहल की थी। हम समाज से कुरीतियों को दूर करने एवं अशिक्षा के अंधियारे को मिटाते हुए एक विकसित एवं समृद्धशाली राष्ट्र का निर्माण करने में सहभागिता निभायें। एवं उनके द्वारा महिलाओं के सम्मान, शिक्षा, और सामाजिक समानता के लिए समर्पित उनका जीवन जन -जन के लिए प्रेरणा का पुंज रहा है । उक्त कार्यक्रम समाज के भामाशाहों सहयोग किया गया । तथा फोटोग्राफी का कार्य निःशुल्क अमृतलाल गहलोत के द्वारा किया गया। जिसमें फूल माली समाज के देवराज देवड़ा, देवराज टॉक, रूपारामजी गहलोत,शांतिलाल देवड़ा, एडवोकेट बाबूलाल माली अपर लोक अभियोजक , एडवोकेट छगनलाल गहलोत, पार्षद भैरालाल गोयल, एडवोकेट दिनेश गहलोत, एडवोकेट शंकरलाल देवड़ा, लक्ष्मणलाल देवड़ा, विनोद देवड़ा, मुकेश गहलोत, मांगीलाल मंडोरा परिहार , भरत संदेशापरिहार, शंकरलाल मंडोरा परिहार, राजू , तरुण, अमृत गहलोत, जवानमल गोयल, विजय परिहार, सुरेश परिहार, लखाराम गहलोत, शंकरलाल गहलोत, प्रकाश गोयल, मोतीलाल गहलोत, कपूरचंद गोयल, प्रकाश टांक,दीपक तथा समाज के हजारों लोगों ने वाहन रैली व सभा में भाग लिया तथा महात्मा ज्योतिबा फुले अमर रहे, सावित्रीबाई फुले अमर रहे, संत लखमीदासजी महाराज अमर रहे ,व जय ज्योति जय क्रांति, के जय कोस करते हुए वाहन रैली का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया ‌।


Loading ... Loading ...

यह भी पढ़े 


 

Back to top button