गोडवाड़ की आवाज
सादड़ी। 5अगस्त से प्रारंभ होने वाले राजीव गांधी शहरी ओलंपिक की तैयारियां स्थानीय नगरपालिका क्षेत्र में जोरों पर है।
आज नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित व शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली व छगनलाल भाटी ने रेतरला मैदान व डीएमबी हाईस्कूल मैदान का अवलोकन किया तथा शारीरिक शिक्षकों के निर्देशन में शिक्षा विभाग व नगरपालिका स्टाफ द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया व आवश्यक निर्देश दिए।
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका सरस्वती पालीवाल ने बताया कि सभी खेल प्रतियोगिता के लिए मैदान चिन्हित कर विभागीय नियमानुसार मैदानों का रेखांकन कर लिया गया है तथा अभ्यास कराया जा रहा है। इस अवसर पर नरेंद्र हर्ष,विक्रम, कैलाश, भंवरलाल जाट, लालाराम चौधरी, हनीफ मोहम्मद समेत कई कार्मिक उपस्थित रहे।
सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र में 5500से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीयन करवाया है। राजीव गांधी शहरी ओलंपिक को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 5अगस्त से शुरु होकर 10अगस्त तक चलेंगे।