Short News
सादड़ी राणकपुर मंडल मीरा भाईदर द्वारा आयोजित पंचतीथी यात्रा एवं स्नेह मिलन हर्षल्लास के साथ संपन्न
दिनांक 29.09.2024 को सादड़ी राणकपुर मंडल मीरा भाईन्दर द्वारा नाकोड़ा धाम, जीव दया धाम, महावीर धाम पियुष पाणी पंचतीथी यात्रा का आयोजन किया गया।
जिसमें तकरीबन 150 सादड़ी निवासियों ने यात्रा का लाभ लिया । यात्रा के मुख्य लाभार्थी पुष्पा बाई मांगीलाल हिंगड परिवार सहित अन्य कई सहयोगी लाभार्थी रहे जिनका मंडल द्वारा चाल माला तिलक द्वारा बहुमान कर आभार प्रकट किया गया। ये मंडल का चतुर्थ कार्यक्रम था। जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
पंच तीर्थ यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका मंडल अध्यक्ष महेंद्र जोधावत की रही है यात्रा दरम्यान कार्यक्रम का सम्पूर्ण मंच संचालन मंडल सचिव संगीता बाफना ने किया साथ ही अध्यक्ष महोदय ने निदेशन में सभी कार्यकर्ताओं बहुत ही लगन और मेहनत से यात्रा व स्नेह मिलन के कार्यक्रम की ओर की आनंददायक एवं सफल बना दिया।