गोडवाड़ की आवाज
काग्रेंस नेता एवं सांसद राहुल गांधी को SC से राहत और संसद सदस्यता बहाल होने पर वार्ड 24 में के कांग्रेस पार्षद रमेश प्रजापत के साथ वार्ड वासियो ने पटाखे छोड़कर ख़ुशी व्यक्त की,
पार्षद प्रजापत ने बताया की आज शाम को वार्ड नंबर 24 श्री श्रीयादे मंदिर के प्रांगण में पटाखे छोडकर खुशी का इजहार किया गया।
इस मौके पर पार्षद रमेश प्रजापत, दिपाराम, विधा, मीराबाई, गणपतदास, विक्रम, प्रवेश, लक्ष्मण, प्रकाश, विनोद, राकेश, महैन्द्र, हिमांशु, प्रेम आदि मौजूद थे.