हरियाली तीज पर हरियालो राजस्थान के तहत सादड़ी नपा के तत्वावधान में हुआ सघन पौधरोपण
सादड़ी 7अगस्त
हरियाली तीज पर हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सादड़ी नगरपालिका के तत्वावधान में नगरपालिका अध्यक्ष खुमी देवी बावरी व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश कुमार मीणा के सानिध्य में स्थानीय वांकलमाता मंदिर के पास बायपास पर सघन पौधरोपण कर जियोटैगिंग की गई।
नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष खुमी देवी बावरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश कुमार मीणा, पार्षद नारायण राईका, एडवोकेट भेरालाल गोयल, पूर्व पार्षद सोहन प्रजापत, यूसीईईओ विजय सिंह माली के सानिध्य में नगरपालिका कार्मिको तथा श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी की बालिकाओं द्वारा सघन पौधरोपण किया। इससे पूर्व कनिष्ठ अभियंता जयेश पालीवाल के निर्देशन में मनरेगा श्रमिकों ने पौधारोपण हेतु खड्डे खोदे तथा नगरपालिका द्वारा उपलब्ध पौधों को यथा स्थान रखवाया।
नगरपालिका अध्यक्ष खुमी देवी बावरी तथा अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित के करकमलों से पौधरोपण कर हरियालो राजस्थान अभियान का आगाज किया देखते ही देखते परबत सिंह, राकेश माली, मानाराम, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका व गाईडर सरस्वती पालीवाल व कविता कंवर के निर्देशन में 186 पौधरोपण कर जियोटैगिंग की गई।
राजपुरोहित ने बताया कि अब तक राजापार्क, अंबिका नगर व परशुराम बगेची के पास सघन पौधरोपण कर हरित पट्टी विकसित करने सहित 2350पौधे लगाए गए हैं। कैलाश, रोशन, मुकेश कुमार, लक्ष्मी ने पौधारोपण हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं संभाली।
इसी प्रकार शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने बताया कि श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बारली सादड़ी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं 2, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय विद्यालय सादड़ी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावरियो का झूपा, महात्मा गांधी विद्यालय मेघवालों का बड़ा बास, राजकीय संस्कृत उप्रा वि सेवटो का बेरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौखाजी बस्ती भागी बावड़ी खूणी बावड़ी तथा मीणों का अरट में भी वहां के संस्थाप्रधान, विद्यालय स्टाफ एसएमसी सदस्यों, अभिभावकों तथा विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण कर जियो टैंगिंग किया गया।
इसी प्रकार आदर्श विद्यालय, सनराइज पब्लिक स्कूल, विनायक पब्लिक स्कूल, द वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी, अक्सर लर्नर्स एकेडमी, हैप्पी किड्स पब्लिक स्कूल,द स्कूल आफ इग्नाइटेड माइंड्स, बेथनी मिशन स्कूल में भी विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों ने हरियाली तीज पर हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण किया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के तहत नगरपालिका क्षेत्र में दस हजार से अधिक पौधरोपण कर उनकी सारसंभाल करने का लक्ष्य नगरपालिका व शिक्षण संस्थानों को दिया गया है।