
सादड़ी नगर पालिका क्षेत्र के नेता प्रतिपक्ष रेखराज मेवाड़ा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से आखिरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सादड़ी के बच्चों एवं छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय निर्माण हेतु 4.50 करोड़ रुपए स्वीकृत किये हैं। कांग्रेस नगराध्यक्ष राकेश मेवाड़ा ने बताया कि जल्दी ही भूमि का चयन कर निर्माण किया जाएगा जिससे सादड़ी नगर के एवं आसपास के ग्रामीण जनों के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री गहलोत की घोषणा के पश्चात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित नगर वासियो में खुशी की लहर है।
इस दौरान राकेश मेवाड़ा, रमेश प्रजापत पार्षद, राकेश सवंशा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया एवं केक काटकर खुशी जताई।
इस दौरान राकेश मेवाडा, पार्षद रमेश प्रजापत, पार्षद वसीम नागौरी, युथ अध्यक्ष राकेश शंवनसा, शंकर देवडा,
शंकर देवडा, हितेश एडवोकेट सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।