समाजराजस्थान

सामाजिक समरसता की अनूठी पहल : कुंवर तेजसिंह ने 5 लाख 51000 में बोली लेकर वाल्मीकि बंधुओ से मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़वाई

पाली I जिले के मारवाड़ जंक्शन तहसील में निम्बली (मांडा) गांव में सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण देखने को मिला जहां गांव में नवनिर्मित शीतला माताजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिर के शिखर पर अमर ध्वजा की चढावा चढ़ाने की बोली कुंवर तेजसिंह पुत्र ठाकुर भंवरसिंह की तरफ से लगाई गई।

बोली लेने के बाद कुंवर तेजसिंह ने सामाजिक समरसता का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाने का मौका निम्बली गांव के वाल्मीकि समाज से कालूराम व राजूराम वाल्मीकि परिवार को अपने प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया व ध्वजा चढ़ाने का शुभ अवसर दिया।

कुंवर तेजसिंह के इस निर्णय से ग्राम वासियों एवं वाल्मीकि समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। वर्तमान समय में अनेक स्थानों पर सामाजिक समरसता के ऐसे कई उदाहरण देखने को मिलते हैं।

Advertising for Advertise Space

बताया जाता है कि कुंवर तेजसिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक है उन्होंने कहा कि मैं संघ प्रेरणा के कारण ही ऐसा विचार कर पाया। कुंवर तेजसिंह ने इससे पूर्व भी निंबली गांव में 15 लाख की मानव एम्बुलेंस दी, 2 साल पहले गौ माता के लिए 20 लाख की एंबुलेंस भेट की और पक्षियों के रहने के लिए पक्षी विहार स्तंभ 7 लाख में बनवाया। गांव में मीणा समाज के नौजवान की मृत्यु पर उन्होंने 51 हज़ार की तुरंत सहायता देकर मीणा परिवार को संबल दिया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में निंबली गांव की सरपंच संपत कंवर, राजपूत समाज के प्रमुख हनुमानसिंह, गजेंद्रसिंह, सीरवी समाज के प्रमुख चिमना राम, गौशाला प्रमुख प्रतापमाल, मिश्रीलाल, भंवर लाल सोलंकी, भामाशाह भंवर लाल, महावीर सोनी, दौलाराम मालवीय, मानकचंद कारीगर, ढगला राम मीणा, मोतीलाल प्रजापत, श्याम लाल, खुमाराम चौकीदार, कालूराम, कानाराम मेघवाल, समाज प्रमुख जसराम चौकीदार, राणाराम बावरी, मांगीलाल, जवान राम, भुंडारामजी देवासी, अर्जुन दास वैष्णव, कालूराम सेन सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button