EDUCATIONShort News
सिंह ने किया था ज़िले में प्रथम स्थान हासिल

साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित ओलम्पियाड 2024 में नोबल स्कूल फालना के कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्र अविजीत सिंह पुत्र आर्य मिहिर ने गणित व विज्ञान विषय में पाली जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
ओलंपियाड प्रभारी डिंपल मेवाड़ा ने बताया कि ओलंपियाड एक प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा है,जो सर्वोत्तम क्षमता,प्रतिभा, योग्यता और आईक्यू वाले असाधारण छात्रों का चयन करने के लिए स्कूलों में आयोजित की जाती हैं, इस ओलंपियाड 2024 प्रतियोगिता में पाली जिले में विज्ञान व गणित विषय में पूरे पाली जिले में छात्र अविजीत सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त करके अपना लोहा मनवाया इस अवसर पर सिंह को बधाई देने वालों में डॉ अनंत नारायण सिंह,नरेंद्र सुथार,अमित मेहता,सुनील चौधरी,मोहित मेहता,अशोक भाटी,हेमेंद्र सिंह,महेंद्र सिंह,महिपाल परमार,बंसीलाल मालवीय,हरीश सुथार,अविनाश अग्रवाल आदि लोगो ने बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की.
Sorry, there are no polls available at the moment.
Somebody necessarily lend a hand to make significantly posts I might state. That is the first time I frequented your website page and so far? I amazed with the analysis you made to create this particular submit extraordinary. Fantastic activity!