Breaking News
सिलावटी युवा मोर्चा ने किया प्रतिभा का सम्मान
सुमेरपुर। सिलावटी युवा मोर्चा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायणलाल बोस गोगरा के नेतृत्व में हाल ही में चांदराई गांव से जुनियर अकाउंटेंट में चयनित हुई प्रतिभा पोपटलाल बामणिया का समाजबंधुओं की ओर से माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
उपाध्यक्ष मदनलाल मोबारसा हिंगोला ने बताया कि इस दोरान वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक ओटाराम कवराडा, युवा मोर्चा सचिव अध्यापक भरत पादरली , महासचिव दीपाराम कवराडा , अध्यापक भंवरलाल कोसेलाव, सहायक कृषि अधिकारी वरदाराम परिहार, पंच खोमाराम मानपुरा, जोगाराम हिंगोला , केराराम अनोपपुरा , वनाराम चांदराई , सोनाराम जोगसन, पूर्व सरपंच राजाराम पांचौटा, भरत मोबारसा, जितेन्द्र वलदरा , रामसिंह डाबी , सुखदेव बामणिया , ईश्वर बोस पादरली सहित परिवार के सदस्यगण व ग्रामवासी मौजूद रहे।