सीआईडी चैयरमैन मो० जाहिद हुसैन ने खिलाड़ियों को आकर्षक उपहारों से किया प्रोत्साहित

टुण्डी। सीआईडी चैयरमैन मो० जाहिद हुसैन ने टुण्डी में लगातार हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को आकर्षक उपहार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही वे युवा खिलाड़ियों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। चाहे क्रिकेट हो, फुटबॉल या फिर असहायों की मदद, मो० जाहिद हुसैन हर क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं।
इन दिनों वे उन खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रहे हैं, जो अपने खेल को निखारना चाहते हैं। हाल ही में आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्होंने खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखते हुए प्रति छक्का पांच सौ रुपए, हैट्रिक विकेट पर 5,100 रुपए और हैट्रिक छक्के पर 5,100 रुपए का आकर्षक उपहार दिया। इससे वे दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाब हुए और युवाओं के बीच लोकप्रिय हो गए।
स्टार स्पोर्टिंग क्लब कमारडीह द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में अनाया नाइट राइडर्स ने जाहिद किंग्स इलेवन को हराकर खिताब जीता। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मो० जाहिद हुसैन ने विजेता टीम को ट्रॉफी, मैडल और 20,000 रुपए की नगद राशि प्रदान की।
इस आयोजन में झामुमो नेता अब्दुल रशीद अंसारी, कमारडीह पंचायत वार्ड सदस्य मो० इफ्तेखार अंसारी, पूर्व वार्ड सदस्य मो० जाहिद अंसारी, मो० फ़ैज़ रसूल अंसारी और जेकेएलएम नेता साजिद अंसारी का भी सराहनीय योगदान रहा।