बड़ी खबर

सीएम राइज विद्यालय लटेरी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव कार्यक्रम

FLN मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरस्कार वितरण का किया गया आयोजन

रिपोर्टर - रवि पंथी

लटेरी : शनिवार को शासकीय सीएम राइज विद्यालय लटेरी में पुरस्कार वितरण एवं वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीएम विनीत तिवारी एसडीओपी अजय मिश्रा ने सरस्वती पूजन तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया शुरुआत में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये छात्र छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति एवं अन्य गीतों पर सुंदर सुंदर एकल, युगल और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किये भाषण,गायन तथा नाटक का भी छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के अंत में थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी द्वारा मधुर आवाज में जो बोएगा वही पाएगा तेरा किया आगे आएगा… गीत प्रस्तुत किया।

आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्राचार्य रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है।

FLN मेला भी लगाया गया

बच्चों की शारीरिक,-मानसिक, भाषा विकास और क्षमताओं का मूल्यांकन किया गया यहां 6 स्टॉल लगाए गए थे। पांच स्टॉल में बच्चे गतिविधियां की गई एवं एक स्टॉल में पंजीयन किया गया। अन्य पांच स्टॉल शारीरिक विकास जिसमें संतुलन बनाकर चलना कूदना और पेपर फोल्डिंग के माध्यम से क्षमताओं का आकलन किया गया। द्वितीय स्टॉल बौद्धिक विकास को लेकर था जिसमें मिलान, रंग पहचान, वर्गीकरण और क्रम से लगाना गतिविधियां की गई। तृतीय स्टॉल भाषा विकास को लेकर था। जिसमें चित्र वाचन के आधार पर प्रश्नों के जवाब देना कोई भी पांच चीज पूछी गई थी।

जानकारी के अनुसार, राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सभी प्राथमिक स्कूलों में कक्षा एक और दो में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के शारीरिक, मानसिक, भाषा विकास, क्षमताओं का मूल्यांकन कर उन्हें दक्ष बनाए जाने के उद्देश्य से जिले के सभी शासकीय प्राथमिक स्कूलों में एफएलएन मेले का आयोजन किया गया जा रहा है। एफएलएन मेले में बच्चों से पूछा कि चित्र में क्या हो रहा है एवं पढ़ना जैसे शब्दों का पढ़ना, अक्षर का पढ़ना एवं वाक्य का पढ़ना शामिल था।

चतुर्थ स्टॉल गणित की पूर्व तैयारी को लेकर था। जिसमें आकार की पहचान जैसे त्रिभुज गोला, स्टार आदि गिनना, अंक पहचान एवं जोड़ घटना शामिल था। पंचम स्टॉल बच्चों जिसमें शारीरिक विकास जैसे रंग भरना, भाषा विकास अक्षर और सरल शब्द तथा मेरा नाम लिखना एवं सामाजिक व भावनात्मक विकास, भाव पहचान कराया गया। बच्चों की सहभागिता के आधार पर एफएलएन मेला रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा।


READ ALSO   महाकुंभ में नाबालिग को संन्यास देने पर महंत निष्कासित


छात्र-छात्राओं को किए गए पुरस्कारवितरण

विद्यालय के उन सभी छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए जिन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में संभाग, जिला एवं ब्लॉक लेवल पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही नियमित विद्यालय आने वाले और परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि एसडीएम विनीत तिवारी, एसडीओपी अजय मिश्रा, थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी सुरेश, विकासखंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र बघेल, प्राचार्य रामेश्वर प्रसाद शर्मा, समस्त भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश अग्रवाल भाई जी,भैरो सिंह जादौन, लक्ष्मण सिंह बघेल, रामगुलाम राजोरिया, राम राजकवर बघेल, महेंद्र सिंह राजपूत एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button