News
सीरवी नवयुवक मंडल द्वारा श्रावण मास के सोमवार को आयोजित हुई भजन संध्या
गोडवाड की आवाज रिपोर्टर:सुरेश चौधरी बाली
बाली :- श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को सीरवी आईजी नवयुवक मंडल बाली द्वारा “एकलिंग भोलेबाबा के नाम” जेकलजी धाम बाली में भजन संध्या आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था।
इसी कड़ी में आज सोमवार को भी बहुत ही शानदार तरीके से भजन संध्या का कार्यक्रम सम्पन हुआ। नवयुवक मंडल की ओर से हर सोमवार को भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी रखी है।
♦️ भजन संध्या में अनेको भक्तो ने उपस्थिति दर्ज करवाई एवं मध्यरात्री तक भजनो का लाभ उठाया।
♦️इस कार्यक्रम पर नवयुवक मण्डल बाली के समस्त कार्यकर्ताओं का तन मन धन से सहयोग रहा।