News
सीसामऊ विधानसभा सीट नसीम सोलंकी बचाने में कामयाब रहीं
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट को इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी बचाने में कामयाब रहीं। यह सीट विधायक रहे इरफान को सजा के बाद खाली हुई थी।नसीम सोलंकी ने 8629 वोटो से दर्ज की जीत सपा कार्यालय में जश्न का माहौल, छाई खुशी नसीम सोलंकी के जाजमऊ स्थित घर के बाहर आतिशबाजी जीत के बाद नसीम सोलंकी बोलीं लोगों की दुआओं और आशीर्वाद से जीत गए दोबारा मंदिर जाएंगे वो मेरे अपने हैं और साथ ही सुनिए भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने हार के बाद क्या कहा
*कानपुर संवाददाता मोहम्मद शादाब की खास रिपोर्ट*