टुंडी न्यूज
सी आई डी के प्रदेश अध्यक्ष मो जाहिद हुसैन उदीयमान भास्कर के अर्घ्य कार्यक्रम में अपने सदस्यों के साथ हुए शामिल
- टुंडी
चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ के उदीयमान सूर्य को अर्घ्य कार्यक्रम में सी आई डी के प्रदेश अध्यक्ष मो जाहिद हुसैन आज अहले सुबह अपने सभी सदस्यों के साथ विभिन्न छठ घाटों में पहुंचे और लोक आस्था के इस महापर्व पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
लगातार 36 घंटों का निर्जला उपवास संपन्न होने पर सभी छठव्रतियों से आशीर्वचन प्राप्त किया।साथ ही टुंडी के जाने-माने समाजसेवी अब्दुल क्यूम अंसारी के पुत्र आरिफ़ अंसारी का छड़ सीमेंट प्रतिष्ठान का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूहों को संबोधित करते हुए मो जाहिद हुसैन ने कहा कि बाजार भाव से भी कम दरों में इस प्रतिष्ठान से लोगों को छड़,सीमेंट तार,एडवेस्टर आदि मुहैया कराया जाएगा।
मौके पर सी आई डी के प्रदेश अध्यक्ष मो जाहिद हुसैन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इनायत कलीम,मो सफी साहब, अब्दुल क्यूम अंसारी, मेहफूज अंसारी, आरिफ़ अंसारी,क्यूम अंसारी, नौशाद अंसारी समेत बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित थे ।