- सुमेरपुर
गुरुवार को में उपखंड क्षेत्र के सुमित्रा देवी पन्नालाल राणावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुजाना में स्वतंत्रता दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
विद्यालय प्रधानाचार्य प्रभुराम मीणा, सरपंच कंकू देवी मीणा, उपसरपंच उम्मेद सिंह राणावत ने ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान, झंडा गीत एवं वंदे मातरम गीत की सामूहिक प्रस्तुति दी गई। अतिथि स्वागत के तत्पश्चात विद्यालय के प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों के विभिन्न समूहों द्वारा समूह गान, समूह नृत्य और एकल नृत्य के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर गांव के डॉ कुसुम चांदोरा द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए गए। इस शुभ अवसर पर बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा सत्र 2024-25 की संभाग स्तरीय खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भामाशाहों द्वारा सम्मानित किया गया। वही पूर्व सरपंच नागेश देवासी ने गांव में किए जा रहे विकास संबंधित एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत करवाया।
देवासी ने अपने संबोधन में कहा कि अपने सुमेरपुर क्षेत्र से विधायक व कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने दुजाना गांव के लिए विकास में कोई कमी नही आने दे रहे है। बताया की हाल ही गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सालय बनाने और बालिका स्कूल निर्माण कार्य शुरू करवाने की अनुमति राज्य सरकार द्वारा दिलाई गई। बालिका स्कूल बनने के बाद आने वाले समय में बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए गांव से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने स्वाधीनता सेनानियों द्वारा प्रदान की गई स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखना रखना है और देश को प्रगति के उच्च शिखर पर ले जाना है। इस शुभ अवसर पर सरपंच कंकू देवी मीणा, उप सरपंच उम्मेद सिंह राणावत, सीता देवी, कांतिलाल राजपुरोहित, तेजराज राणावत, गुलाबराम मीणा, डॉ कुसुम चांदोरा, ईश्वर सिंह राणावत, चंपतराज वैष्णव, मंच संचालन श्रवण जोशी अन्य जनप्रतिनिधि सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।