Breaking Newsलोकसभा चुनाव 2024
सुमेरपुर : खिमाडा में विद्यार्थियों ने संकल्प पत्र भरवा, मतदाताओं को किया प्रेरित
सुमेरपुर । लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर शनिवार को खिमाडा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वीप गतिविधियों के तहत स्कूली विद्यार्थियों द्वारा संकल्प पत्र भरवाकर मतदाताओं को प्रेरित किया गया ।
प्रधानाचार्य प्रतापसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत बीएलओं दिलीप भार्गव एवं देवाराम के सानिध्य में विद्यार्थियों द्वारा करीब 60 मतदाताओं के संकल्प पत्र भरे गए । विद्यार्थियों ने लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर मतदाताओं को संकल्प पत्र द्वारा मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया । इस अवसर पर सुपरवाइजर मीठाराम , मानसिंह राणावत , अनुकम्पा चौधरी , दिनेश सिंह , मगाराम , किशोर सिंह , प्रवीण सोलंकी ग्रामीण व विद्यार्थी मौजूद रहे ।