Short Newsस्थानीय खबर
सुमेरपुर: जिला कलेक्टर एल. एन. मंत्री ने किया कोसेलाव सीएचसी का निरीक्षण
सुमेरपुर – संवाददाता फूलचंद सोलंकी
पाली जिला कलेक्टर एल.एन.मंत्री बुधवार को कोसेलाव दौरे पर रहे
पाली जिला कलेक्टर एल.एन.मंत्री बुधवार को कोसेलाव दौरे पर रहे
कलेक्टर एल.एन.मंत्री ने यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लेबर रूम में महिलाओं के लिए नलों में पानी की आपूर्ति नहीं होने व पीने के पानी की असुविधा सहित अन्य शिकायतें मिली। कमियों को सुधारने के सुमेरपुर एसडीएम देवल व चिकित्सक मोहम्मद इरफान को निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में मिली बेहतर सफाई व्यवस्था को लेकर जिला कलेक्टर संतुष्ट दिखाई दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर मौजूद मरीजों से भी संवाद किया और मिल रही सुविधा को लेकर जानकारी ली। इस दौरान सुमेरपुर उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, तहसीलदार प्रांजल कंवर सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े गोगरा पंचायत में शक्ति वंदन संवाद कार्यक्रम का आयोजन
Hey there! I could have sworn I’ve been to this site before but after browsing through some of the post I realized it’s new to me. Anyways, I’m definitely delighted I found it and I’ll be bookmarking and checking back frequently!