लोकसभा चुनाव 2024
सुमेरपुर : पावा क्षेत्र में निर्वाचन सूचना की चस्पा
सुमेरपुर । लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों के चलते गुरुवार को पावा गांव में मुख्य स्थलों सहित ग्राम पंचायत भवन एवं मतदान बूथों पर निर्वाचन सूचना के पोस्टर चस्पा किये गए हैं । सुपरवाइजर ईश्वरदास मीना ने बताया कि निर्वाचन की सूचना सहज दृश्य स्थानों पर चस्पा की गई । जिससे आम नागरिक निर्वाचन सूचना को आते-जाते पढ़ सकें और इससे अवगत रहे । इस मौके पर पटवारी झमका बाई , ग्राम विकास अधिकारी गणपतसिंह , बीएलओं मनीष सागर , सोहनलाल इमलोहा , तेजाराम देवासी , सकाराम मेघवाल , हेमराज महावर सहित ग्रामवासी मौजूद रहे ।