Breaking Newsबड़ी खबर

सुमेरपुर : पावा में शार्ट-सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग , दमकल पहुंची मौके पर

सुमेरपुर । उपखंड क्षेत्र के पावा गांव के नदी छोर स्थित फोरको वास पर लगे ट्रांसफार्मर में मंगलवार शाम को अज्ञात कारणों से शाॅर्ट-सर्किट होने से आग लग गई । जिससे मौके पर अफ़रा-तफ़री का माहौल  हो गया । देखते ही देखते आग विकराल रूप लेने लग गई । धुआं व आग लपेटे उठती देख लोगों की भीड़ जमा हो गई । एफआरटी सुरेश कुमार मीणा ने मौके पर पहुंचकर बिजली आपूर्ति बंद करवाई और दमकल को सूचना दी । सूचना पर तखतगढ नगरपालिका से पहुंचे दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । इस दौरान मौके पर लोगों की भीड उमड़ पड़ी ।

फूल चंद सोलंकी सुमेरपुर संवाददाता

Phoolchand Solanki is an experienced journalist in the field of journalism, Solanki is providing invaluable services as a correspondent of Sumerpur city of Pali district of Rajasthan in Lunia Times News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button