Newsस्थानीय खबर
सुमेरपुर: पावा में स्वास्थ्य बैठक का आयोजन, जानकारी देकर किया जागरूक
फूलचंद सोलंकी, सुमेरपुर संवाददाता
सुमेरपुर। उपखंड क्षेत्र के पावा गांव में एक निजी आवास पर रविवार को स्वास्थ्य बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें ग्राम सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता रमेश कुमार सोलंकी ने लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देकर जागरूक किया।
इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों को टीबी क्षय रोग के लक्षण, उपचार, बचाव से जुडी विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर आशा संयोगिनी बसंती देवी , कालूराम मेघवाल, दिनेश कुमार दादालिया, रणछोड़ सोलंकी, कालूराम, पंकू देवी, लूंगा देवी, गोंगाराम सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
One Comment