सुरेश कुमार घांची के पिता स्वर्गीय वालाराम की स्मृति में वॉटर कूलर
सादड़ी – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा जाटान के संस्था प्रधान प्रकाश परमार के सानिध्य में स्थानीय विद्यालय में भामाशाह सुरेश कुमार घांची के पिता स्वर्गीय वालाराम की स्मृति में वॉटर कूलर, सुरेश कुमार घांची ने कहा की आगे भी विद्यालय में कोई भी कमी होगी, पूरा करने का आश्वाशन दिया।
उपरोक्त वॉटर कूलर को विद्यालय में दिलाने का श्रेय विद्यालय सहायक फगाराम राईका ने प्रेरक की भूमिका निभाई। विद्यालय परिवार भामाशाह परिवार का हमेशा आभारी रहेगा। आज विद्यालय परिवार द्वारा सुरेश घांची , भंवरलाल घांची विक्रम सिंह इंदा पंचायत समिति सदस्य देसूरी का माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
इस सम्मान कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता जैलेश चौधरी, हरीश बावल, रामेश्वर लाल, वरिष्ठ अध्यापक नाथू राम, कैलाश, महेन्द्र, श्रवण पूरी, प्रभुलाल ,नारायण लाल, सुमन मीना, संगीता गोयल, राजेश, विद्यालय सहायक फ़गाराम, मांगीलाल, ललित आदि विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।