News

सुरेश कुमार रावल का सेवानिवृत्त समारोह – संतों के सान्निध्य में भावभीनी विदाई

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

हनुमान सिंह राव
रिपोर्टर

हनुमान सिंह राव, रिपोर्टर - बीजापुर

callwebsite

वैष्णो देवी माता मण्डल और मारवाड़ एकता परिषद के संयोजक नरेन्द्र परमार और गवेन्द्र सिह ने श्री रावल का बहुमान किया।

राजकीय महावीर उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजापुर में कार्यरत वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष सुरेश कुमार रावल के सेवानिवृत्त समारोह में आज सन्तो का सानिध्य रहा।

वरिष्ठ व्याख्याता ललित परमार ने सुरेशकुमार रावल के सेवाकाल का संक्षिप्त ब्योरा देते हुए कहा कि श्री रावल विद्यालय विकास के लिए सदैव तत्पर रहते और इनके चेहरे पर कभी शिकस्त नहीं होती है।

IMG 20250705 WA0036

उपस्थित विशिष्ट अतिथि:

कार्यक्रम में दत्तात्रेय आश्रम के महन्त विजय राम जी महाराज, ब्रम्हा कुमारी संस्था बाली की बी के स्नेहा बहिन, काशी के संत भरत दासजी महाराज, पत्रकार हनुमान सिंह राव, रा.उ.मा. विद्यालय के प्रधानाचार्य जयसिंहजी, बालिका रा.उ.मा. विद्यालय बीजापुर के प्रधानाचार्य भंवर सिंह राजपुरोहित, व्याख्याता केलास जी सोलकी, रमेश कुमार पालीवाल, करणसिंह, केलाश जी सुधार, मनजीत मेडम, गजेन्द्र सिंह राणावत, शारीरिक शिक्षक प्रदीप सिंह, मुकेश दवे, विद्यालय सहायक भगवान सिंह, सुषमा राव, वरिष्ठ लिपिक सुरेश कुमार, विश्व हिन्दू परिषद बीजापुर के अध्यक्ष कुन्दन सिंह राणावत, क्षत्रिय संग के तहसील अध्यक्ष लाल सिंह, गोरक्षक विक्रम सिंह, नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, शैतान पुरी, करनपुरी सेला सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

मंच संचालन एवं विशेष उपस्थिति:

मंच संचालन रमेश कुमार सरेल ने किया। पुत्र के साथ ऑस्ट्रेलिया से श्री पटेल और उनका परिवार भी सुरेश कुमार रावल के सेवानिवृत्त समारोह में उपस्थित हुआ।

बेंड और ढोल बाजे-गाजे के साथ श्री रावल को उनके पैतृक गांव पहुंचाया गया, जहां स्वागत किया गया और इष्ट मित्रों ने साफा, सोल, गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया।

सामाजिक एवं संगठनात्मक प्रतिनिधियों की भागीदारी:

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ दायित्वान सदस्य ओम प्रकाश शर्मा, सादड़ी से शालुराम सेवाडी, दिलीप मेवाडा, रमेश परिहार, ओटाराम चौधरी, शिक्षक संग के मुलचंद गर्ग, बोया पादरला विद्यालय के प्रधानाचार्य दलपत चौधरी, सेवाडी के पूर्व सरपंच मोहन लाल चौधरी, शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर टी.आर. मीणा सहित कई गणमान्य नागरिकों ने श्री रावल का अभिनंदन किया और उन्हें सेवानिवृत्ति की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button