News

सेन समाज सामूहिक विवाह समिति में नई कार्यकारिणी का गठन और भव्य सम्मान समारोह संपन्न

— संवाददाता : गुरलाँ (सत्यनारायण सेन गुरलाँ)



Satyanarayan Sen
Reporter
CallEmail

हरनी महादेव स्थित सोनी धर्मशाला में बुधवार सायंकाल सेन समाज सामूहिक विवाह समिति की ओर से आयोजित विशेष कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ संपन्न हुईं। इस अवसर पर समिति की नई कार्यकारिणी की घोषणा, आय-व्यय विवरण की प्रस्तुति, कार्यकर्ताओं का सम्मान और समाज की प्रगति हेतु सुझावों का आदान-प्रदान किया गया। कार्यक्रम की जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी दिनेश सेन द्वारा साझा की गई।

Img 20250410 wa0003

कार्यक्रम की शुरुआत: गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन

कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। संचालन की बागडोर नरेश कुमार सेईवाल हमीरगढ़ ने संभालते हुए कार्यक्रम को अनुशासित एवं गरिमामय ढंग से आगे बढ़ाया। दीप प्रज्वलन सेन जी महाराज नारायणी माता के समक्ष वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया, जिससे कार्यक्रम को आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त हुई।

समीक्षा: आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन

संस्थापक अध्यक्ष सुरेश सेन कटार ने बसंत पंचमी पर संपन्न हुए आठवें सामूहिक विवाह सम्मेलन की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सम्मेलन समाज के लिए ऐतिहासिक रहा। सम्मेलन में कई नवाचार और सफल प्रयोग किए गए, जिनमें प्रमुख रूप से वेद विद्यालय से आमंत्रित 36 विद्वान पंडितों द्वारा कराए गए पाणिग्रहण संस्कार उल्लेखनीय रहे, जिससे वैवाहिक कार्यक्रम में घर जैसा आत्मीय वातावरण बना।

सुधार और सुझाव: समाजजन की भागीदारी

सम्मेलन के दौरान हुई कमियों पर भी खुलकर चर्चा की गई। समाजजनों से सुझाव आमंत्रित किए गए ताकि आने वाले आयोजनों को और अधिक सफल और सुव्यवस्थित बनाया जा सके। समाज के वरिष्ठों एवं कार्यकर्ताओं ने सकारात्मक सुझाव देकर अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की।

आय-व्यय विवरण की प्रस्तुति

कोषाध्यक्ष भेरूलाल सेन पांसल ने समिति की आय-व्यय का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इसमें सभी खर्चों और भामाशाहों से प्राप्त सहयोग राशि का लेखा-जोखा पारदर्शिता के साथ प्रस्तुत किया गया।

नई कार्यकारिणी का गठन

  • सत्यनारायण सेन रूपपुरा ने दुर्गालाल सेन मांडल (सेवानिवृत्त कृषि पर्यवेक्षक) को नया अध्यक्ष घोषित किया और उन्हें साफा पहनाकर जिम्मेदारी सौंपी।
  • नव-निर्वाचित अध्यक्ष ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए निम्न पदाधिकारी नियुक्त किए:
    • कोषाध्यक्ष: गोपी लाल सेन (समेलिया)
    • सचिव: बाबूलाल सेन (चाखेड़)
    • कार्यकारी अध्यक्ष: रतन सेन (भादू)

सम्मान समारोह: समाजसेवा का गौरव

  • महिला मंडल: गीता भाटी (जवाहर नगर) सहित महिला कार्यकर्ताओं का सम्मान।
  • सेन समाज इकाई संगठन:
    • मनोहर लाल सेन (सांगानेर) — सेन उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष
    • मनोहर लाल सेन (ऊपरेड़ा) — राष्ट्रीय नाई महासभा कार्यकारिणी सदस्य
    • नितिन सेन (आजाद नगर) — भोजन व्यवस्था में योगदान
    • अश्विन सेन (बनेड़ा) — सेन युवा एकता मंच अध्यक्ष
    • विकास सेन टीम — पाणिग्रहण संस्कार व्यवस्था में भूमिका
  • सभी कार्यकर्ताओं को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।

Img 20250410 wa0005

उपस्थित गणमान्यजन और कार्यकर्ता

बालूलाल सेन, भगत सेन, बाबूलाल गहलोत, गोपाल सेन, महावीर सेन, नारायण सेन, विनोद सेन (A1 टीवी), ओम सेन, सुरेश सेन (कुंडिया), दिनेश सेन (SD Live), सुरेश सेन (कोटिया), मनोहर सेन (मांडल), शांतिलाल मन्दारिया, कैलाश सेन, गोपाल सेन, राजू सेन, रोशन सेन, सत्यनारायण सेन (बागोर), शंकर सेन सहित अनेक गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह आयोजन न केवल संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि समाज में एकता, पारदर्शिता और सहभागिता का सुंदर उदाहरण भी प्रस्तुत किया। सेन समाज की यह पहल आने वाले समय में सामाजिक एकता, संस्कार और सेवा के पथ को और अधिक सुदृढ़ करेगी।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

  1. Great ?V I should certainly pronounce, impressed with your web site. I had no trouble navigating through all the tabs as well as related info ended up being truly simple to do to access. I recently found what I hoped for before you know it in the least. Reasonably unusual. Is likely to appreciate it for those who add forums or something, website theme . a tones way for your customer to communicate. Excellent task..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button