सेवन स्क्वायर स्कूल के पास महिला की हुई दर्दनाक मौत
भाईन्दर पूर्व प्राप्त जानकारी अनुसार क्रेन के चपेट में आ जाने से पैदल चल रहे राहगीर महिला की दर्दनाक दुर्घटना से मौत हो जाती हैं घटना का विवरण : मीरा भाईन्दर महानगरपालिका क्षैत्र का एक अति व्यस्त टै्फिक वाला इलाका जहाँ सेवन इलेवन और फैमिली केयर अस्पताल वाला चौक स्थित है। यह इलाका हमेशा लोगों और वाहनों की चहल – पहल से भरा रहता है।
इस इलाके में कई बड़े स्कूल कई अस्पताल सब्जी बाजार और भारी आवाजाही के चलते ट्रैफिक का दबाव बना रहता है । दुर्घटना का समय शाम 5:30 बजे के बीच एक राहगीर महिला का क्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत यह घटना सभी के लिए हृदय विदारक हैं। और प्रशासन के लिए एक कडा सबक भी सवाल यह है कि ऐसे रिहायशी और व्यस्त इलाकों में भारी वाहनों को क्यों अनुमति दी जाती हैं। रिहायशी इलाकों में भारी वहानों पर प्रतिबंध रिहायशी इलाकों में स्पीड ब्रेकर और स्पष्ट यातायात संकेतक लगाए जाए। ऐसी दुर्घटना दोबारा ना हो।