Short Newsराजस्थानस्थानीय खबर

सेवाभारती की प्रेरणा से पाली में श्री पुरुषोतमजी महाराज के अवतरण दिवस पर 125 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

  • पाली 
विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 

emailcallwebsite

सेवाभारती की प्रेरणा से पाली में सर्व हिंदू समाज, निर्मल सेवा संस्थान पाली एवम श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई पाली के सयुक्त तत्वाधान में परम श्रद्धेय श्री श्री 1008 श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज के अवतरण दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।

मंडल के नरेन्द्र परमार एवम अनिल भंडारी ने बताया की शिविर का आयोजन श्री दशनामी गोस्वामी समाज, पटेल छात्रावास के पास , घरवाला जाव पाली में सेवाभारती की प्रेरणा से हुआ। शिविर की शुरुआत संत सुरजनदास महाराज की निश्रा में श्री वैष्णोदेवी माता की प्रतिमा को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ। शिविर में 25 महिलाओं सहित 125 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम में वना राम जनवा, अशोक राजपुरोहित, गोतम यती, विमल सालेचा, मुकेश पोखरना, कमल तिवारी, पंकज, मेघराज देवड़ा, अमित देवगन, महावीर अखावत,मनीष, राहुल मेवाडा, कानाराम पटेल एवम मंडल के सदस्य बंधुओ का सहयोग रहा। शिविर में तुलसी ब्लड बैंक एवम भगवान महावीर हॉस्पिटल सुमेरपुर ब्लड बैंक की सेवा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button