सेवा धाम के छात्रों ने राणकपुर का शैक्षणिक भ्रमण कर शिल्प सौंदर्य निहारा

सादड़ी 28अक्टूबर।
सेवा भारती जोधपुर द्वारा संचालित सेवा धाम छात्रावास के 62छात्रों ने महानगर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में राणकपुर का शैक्षिक भ्रमण कर मंदिर के शिल्प सौंदर्य को निहारा।
सेवा भारती जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल सोलंकी ने बताया कि जोधपुर महानगर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में सेवा धाम छात्रावास अधीक्षक मांगी लाल के निर्देशन में 62छात्र राणकपुर पहुंचे जहां सेवा भारती सह प्रांत मंत्री विजय सिंह माली व राणकपुर तीर्थ प्रबंधक जसराज गेहलोत के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात छात्रों ने राणकपुर जैन मंदिर व सूर्य मंदिर का अवलोकन किया तथा मंदिर के शिल्प सौंदर्य को निहारा तथा अपनी जिज्ञासा शांत की।
अशोक अग्रवाल ने मंदिर के इतिहास की जानकारी दी।इस अवसर पर दुर्गा सिंह परिहार, गोविंद राव,अमृत सिंह,प्रेम नायक भी उपस्थित रहे। राणकपुर दर्शन के पश्चात छात्रों का दल सोनाणा खेतलाजी व आशापुरा दर्शन के लिए प्रस्थान कर गया।
उल्लेखनीय है कि राणकपुर का जैन मंदिर अपनी स्थापत्यकला के लिए विश्वविख्यात है।इसका स्थापत्य वैभव देखते ही बनता है।