NewsLocal News

सेवा भारती के कसीदा प्रशिक्षण केन्द्र का हुआ शुभारंभ

सादड़ी 3अक्टूबर।

स्थानीय गोरो का बास स्थित स्वर्गीय हीरालाल जी हिम्मत मल जी परमार सेवा केंद्र में सेवा भारती के कसीदा प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ प्रांत सह मंत्री विजय सिंह माली के सानिध्य में समारोह पूर्वक हुआ।

सेवा भारती जिला प्रचार प्रमुख दिनेश लूणिया ने बताया कि भारत माता पूजन के पश्चात कसीदा मशीनों का पूजन किया गया तत्पश्चात कसीदा केंद्र शिक्षिका गंगा के निर्देशन में प्रशिक्षु महिलाओं ने मशीन चला कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सह प्रांत मंत्री विजय सिंह माली ने कहा महिलाओं का सशक्त होना समय की आवश्यकता है। सेवा भारती शिक्षा स्वास्थ्य स्वावलंबन और सामाजिक आयाम के सेवा कार्य कर महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने प्रशिक्षु महिलाओं से कसीदा प्रशिक्षण केन्द्र का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सेवा भारती जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल सोलंकी ने सेवा भारती द्वारा नगर में चल रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी।

उन्होंने कसीदा मशीन देने वाले भामाशाहो श्रीमती लीलावती ओटरमल सेमलानी, अंजू संजय सेमलानी, प्रमिला श्रीपाल जैन, डाक्टर निधि अभिषेक ध्यानी, सूर्य बाला महेश चौहान व नलिनी बेन प्रवीण शाह का भी आभार व्यक्त किया।।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष अरविंद परमार समेत सेवा भारती के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।मंच संचालन मोहनलाल सोलंकी ने किया।

उल्लेखनीय है कि सेवा भारती समिति द्वारा सादड़ी में 4बाल संस्कार केन्द्र, 2 सिलाई केंद्र, 2 वैभवश्री, 1योग केंद्र,1 जलगृह का संचालन किया जा रहा है ।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button