सेवा भारती द्वारा CAA कानून आवेदन सहायता में पंजीयन शिविर आयोजित
सेवा भारती जिलाध्यक्ष डॉ धनश्याम वैष्णव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पंजीयन की प्रक्रिया की समस्त जानकारी से अवगत करवाया। ऐसे प्रताड़ित परिवारों को नागरिकता में सहयोग करना हमारे लिए गर्व की बात हैं। नागरिकता के बाद भारत के आम नागरिक की तरह समस्त अधिकारों का उपयोग कर सकेंगे।

भीनमाल
स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर बालिका विद्यालय में सेवा भारती संस्थान द्वारा केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 लागू होने से पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से आए प्रताड़ित विस्थापित परिवारों को भारतीय नागरिकता हेतु आवेदन में सहायता के लिए पंजीयन शिविर आयोजित किया गया।
सेवा भारती प्रांत मंत्री चम्पतराज मिस्त्री ने बताया कि पाकिस्तान से धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर आए परिवार लंबे समय से नागरिकता हेतु प्रयासरत थे। सरकार द्वारा CAA लागू होने से इनको नागरिकता मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ हैं। जिस हेतु सेवा भारती शिविर लगाकर आवेदन पंजीयन में सहायता कर रही हैं। आज कैंप में 34 पाक विस्थापितों के ओनलाइन आवेदन किये गये। साथ ही बताया कि चितलवाना में 11अप्रेल को शिविर आयोजित किया जाएगा।पाकिस्तान से आए विस्थापित माखन राम ने बताया कि पाकिस्तान में हमें सामान्य अधिकारों से वंचित रहना पड़ता था। वहां हमारी बहिन बेटियां सुरक्षित न होने के कारण हमें अपना घर, खेती, जमीन, उद्योग, धंधा छोड़ कर हिन्दूस्थान आना पड़ा। यहां हमने काफी संघर्ष करने के बाद केंद्र सरकार ने नागरिकता देने का कानून से हमें नया जीवन मिला तथा भावी जीवन के प्रति आशान्वित हुए हैं।
इस दौरान कई परिवारों में अपनी आपबीती सुनाई। एक पाक विस्थापित महिला अमृता कुमारी ने बताया पाक में इस्लाम के अलावा अन्य धर्मावलंबियों का जीना मुश्किल है। वहां बहिन बेटियो की अस्मत सुरक्षित नहीं है। अतः मजबुरी में पुर्वजों की जमीन जायदाद, जमा-पूंजी, उद्योग, धंधा छोड़ हिन्दूस्थान पलायन को मजबूर हुएं हैं। एक शरणार्थी भागवतीबाई ने कहा कि आतंकियों की जबरन प्रताड़ना, अपहरण, फिरोतियों आदि से परेशान अत्यधिक रहते थे।
सेवा भारती जिला भीनमाल द्वारा पाक विस्थापित नागरिकों का पंजीयन शिविर आयोजन किया गया। जिसमें सेवा भारती प्रांत मंत्री चंपत राज जी मिस्त्री,सेवा भारती जिला अध्यक्ष डॉ घनश्याम जी वैष्णव ,जिला प्रचारक बाबूलाल जी, जिला कार्यवाह प्रकाश जी पुरोहित ,ग्राम विकास विभाग प्रमुख श्री हितेश जी, विभाग सेवा प्रमुख भूपेंद्र जी सोलंकी, जिला मंत्री घनश्याम जी दवे ,जिला कोषाध्यक्ष मनीष कुमार ठाकुर ,देवेंद्र भंडारी सावन सिंह राव, हितेश, बाबुलाल, प्रकाश कुमार, भूपेन्द्र सोलंकी, धनश्याम दवे, महेश ठाकुर, देवेन्द्र भण्डारी, एडवोकेट दिनेश खंडेलवाल, हिरालाल प्रजापत, शंकरलाल गर्ग, शंकर घांची, राजू सिंह माली मेवाराम योगेश, लजपत सहित सेवा भारती व संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे शिविर में 22 परिवारों का पंजीयन किया गया.
Sorry, there are no polls available at the moment.
Some truly interesting points you have written.Helped me a lot, just what I was searching for : D.