सेवा भारती बीकानेर द्वारा बाल संस्कार केंद्र का वार्षिक उत्सव सम्पन्न

- बीकानेर, गंगाशहर
सेवा भारती बीकानेर द्वारा संचालित बाल संस्कार केंद्र, किसमीदेसर मेघवाल बस्ती में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सेवा भारती बीकानेर महानगर मंत्री अरुण जी खत्री ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया बाल संस्कार केंद्र की शिक्षिका निशा जनागल ने अतिथियों का परिचय कराया। इस अवसर पर बालकों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नृत्य एवं कविताओं का वाचन किया गया। सेवा भारती बीकानेर महानगर संरक्षक सत्य प्रकाश जी ने बच्चों को शिक्षाप्रद बातें बताईं और संस्कृति की रक्षा का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा ग्रहण कर समाज का नाम रोशन करना हमारा कर्तव्य है।
कार्यक्रम में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें “नटवर नागर नंदा” एवं “भजो रे मन गोविंदा” भजनों का संगीतमय प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में सेवा भारती बीकानेर महानगर आपदा प्रबंधन संयोजक हजारीदास जी ने बस्तीवासियों, महिलाओं, पुरुषों और अतिथियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे ऐसे आयोजनों में सहभागिता कर बच्चों का उत्साहवर्धन करें। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।