सेसली, गोङवाङ (बाली) की पवित्र धरा पर, 108 पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रत्रिका का लेखन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ

यह आयोजन भेरव ग्राफिक्स, लोअर परेल, मुंबई में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बाली जैन संघ के अध्यक्ष बाबुभाई मंङलेसा, मंत्री कांतिलाल कितावत, ट्रस्टी जयंतीभाई गेमावत, रंजीतभाई बाफना, विमलभाई रांका, सज्जनभाई रांका और बाबुभाई राठोङ उपस्थित थे। मनमोहन पार्श्वनाथ भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलित करके प्रत्रिका लेखन का शुभारंभ किया गया।
सेसली में निर्मित विशाल मंदिर, जो दिलवाड़ा और राणकपुर तीर्थ की तरह अलौकिक सौंदर्य से सुशोभित है, इस पवित्र स्थल पर पंजाब केसरी आचार्य भागवत वल्लभ सुरीश्वरजी महाराज के पट्टधर गच्छाधिपति शांतिदूत, पद्म श्री से सम्मानित आचार्य विजय नित्यानंद सुरीश्वरजी महाराज के ज्येष्ठ शिष्य पंजाब केसरी चिदानंद सुरीश्वरजी महाराज के निर्देशन में प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 22 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च को विजय मुहूर्त के साथ संपन्न होगा। 3 मार्च को मामा वर का आयोजन किया जाएगा।
इस पावन अवसर पर जैन समुदाय के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।