
सेसली तीर्थ में प्रभु पार्श्वनाथ के नूतन जिनालय की प्रतिष्ठा का महामहोत्सव भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। प्रतिदिन साधु-साध्वी भगवंतों के पावन सानिध्य में एवं विधिकारकों के मार्गदर्शन में विविध धार्मिक अनुष्ठान, पूजन और कल्याणक समारोह संपन्न हो रहे हैं। श्रद्धालुओं में इस आयोजन को लेकर अपार उत्साह है, जो स्टेज कार्यक्रमों और रात्रि भक्ति में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
भक्ति संध्या में बेंगलुरु से पहुंचे प्रसिद्ध जैन गायक विपिन पोरवाल ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनकी भक्ति रसधारा ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। मंच संचालन का दायित्व प्रवीण वैष्णव ने कुशलता से निभाया और हर कार्यक्रम को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।
इस प्रतिष्ठा महोत्सव को सफल बनाने के लिए ट्रस्टमंडल अध्यक्ष बाबूभाई मंडलेशा के नेतृत्व में पूरा ट्रस्टमंडल, श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल संस्थान बाली और श्री बाली जैन मित्र मंडल मुंबई के कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं। आयोजन की व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे, इसके लिए सभी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
आगामी कार्यक्रम:
कल मंदिर में जन्मकल्याणक विधान, 56 दिक्कुमारी महोत्सव, इन्द्राणी महोत्सव, इंद्र सिंहासन कम्पायमान, मेरु पर्वत पर 64 इन्द्रों द्वारा मेरु महोत्सव, 250 अभिषेक, मंदिर में 18 अभिषेक, सभी प्राचीन एवं नूतन प्रतिमाओं पर ध्वज, दंड, कलश आदि का अभिषेक और रात्रि भक्ति जैसे दिव्य आयोजन होंगे।