सेसली प्रतिष्ठा महामहोत्सव: चौथे दिन जोधपुर हाईकोर्ट के जज ने किए जिनालय दर्शन

सेसली, 26 अप्रैल 2025 – श्री सेसली तीर्थ में चल रहे प्रतिष्ठा महामहोत्सव के चौथे दिन जोधपुर हाईकोर्ट के माननीय जज फरजन अली ने भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन किए और नूतन जिनालय की भव्यता को निहारा।
जज साहब ने मंदिर की बारीक नक्काशी की सराहना करते हुए इसे कला का एक बेजोड़ नमूना बताया। इसके पश्चात, उन्होंने प्रतिष्ठाचार्य आचार्य भगवंत चिदानंद सूरीश्वरजी म.सा. से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
जिनालय का अवलोकन करते समय, जज महोदय ने ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष बाबू भाई मंडलेशा से तीर्थंकर परमात्मा पार्श्वनाथ के जीवन और उपदेशों पर गहराई से चर्चा की। इस विशेष अवसर पर ट्रस्ट मंडल के सदस्यों द्वारा जज साहब का शॉल, माला, साफा एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।
सेसली प्रतिष्ठा महामहोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति देखी जा रही है, और पूरे आयोजन में धार्मिक उत्साह चरम पर है।