Short News
सैणा संरपच ने ड्रोन सर्वे से प्राप्त आबादी रिकोर्ड से परिवार वंचित रहे है
ग्राम पंचायत सैणा में भारत सरकार की स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि का चुना मार्किंग के साथ किये गये ड्रोन सर्वे से प्राप्त नक्शे व नामावली मे त्रुटियां है।
सर्वे कार्य में सैकडों रहवासी मकानों के पट्टे (अभिलेख)होने पर भी आबादी क्षैत्र से डोन सर्वे मे बाहर हो गये है। सरपंच मीनाक्षी मीणा ने बताया कि डोन सर्वे मे जारी नामावली में भी रहवासी मकान के क्षैत्र फल व ग्राम पंचायत दवारा जारी पट्टे (अभिलेख) के क्षैत्र फल में भी त्रुटि के कारण अंतर है!आबादी क्षैत्र की डोन से सर्वे के पश्चात जारी नक्शों में भी आबादी क्षैत्र सीमाकंन त्रुटि पूर्ण है।
आम लोग अपनी आपत्ति दर्ज करवा रहे है!आम लोगों मे डोन सर्वे को लेकर नाराजगी है!ग्राम पंचायत कोरम बैठक मे सरपंच मीनाक्षी मीणा की अध्यक्षता में पुन:सही आबादी क्षैत्र का राजस्व रिकार्ड से मिलान कर डोन सर्वे करवाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया गया है।