सोजत निकटवर्ती खोखरा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विधायल में करियर मेला मनाया गया

करियर मेले के अंतर्गत छात्राओं ने अनेक- अनेक प्रकार के चार्ट बनाकर करियर के बारें में बताया
कक्षा 11 वीं की छात्रा साक्षी भाटी ने ने बताया कि- सफलता उन्ही को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती हैं, पंख से कूछ नही होता, हौसलों से उड़ान होती हैं, कक्षा 12 वीं छात्रा सरिता प्रजापत ने प्रजापत ने कहा प्राथमिक शिक्षा से डॉक्टर की डिग्री बनाई , संगीता भाटी ने बताया कि भारतीय प्रसाशनिक सेवा में जाना चाहती हूं।
कक्षा 10 वीं की छात्रा नीतू सिरवी ने कहा की में राजकीय प्रसाशनिक सेवा में जाना चाहती हू दुर्गा सिरवी ने बताया कि हम सभी छात्राए ने प्राथमिक शिक्षा से लेकर अन्य बताया है, सरोज सिरवी ने बताया कम्प्यूटर के बारें में अधिक से अधिक जानकारी बच्चो के शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हैं, जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह खोखरा ने बताया की छात्राओ को अपने- अपने करियर के बारें में बताया, मौके पर प्रधानाचार्य पारसमल प्रजापति ने बताया बच्चों में करियर के प्रति बहुत उत्साह बना हुआ है, समाजसेवी किशन सिंह जेतावत ने बतया कि बच्चों को करियर सवारने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करनी पड़ती है इस दौरान कमर हुसेन शेख शंकर लाल जितेन्द्र राज अचलदास जलवानिया अशोक कुमार सुरेन्द्र कुमार चौधरी वीरमराम दरठ, राजेन्द्र कुमार, अर्जूनलाल जाट अन्जू गुप्ता लता दवे प्रेमलता सुश्री रेखा मेगवाल मनीष कुमार सिरवी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरा हाड़की के प्रधानाध्यपाक भगाराम जाट।