सोजत में आयोजित हुआ दिव्यांग जन कल्याण शिविर
दिव्यांग सेवा समिति पाली के पदाधिकारी रहे मोजूद।
पाली 26 सितम्बर। घेवरचंद आर्य
जिला कलेक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार दिव्यांग जन के कल्याण के लिए प्रधान धोबासी देवी, उपखण्ड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ के मार्गदर्शन में बुधवार को पंचायत समिति सोजत में शिविर आयोजित हुआ।
विकास अधिकारी सुरेश कविया ने बताया कि शिविर में कुल 381 दिव्यांग जनो ने अपना पंजीकरण करवाया। इसमे अस्थि रोग 199, नेत्र के 29, नाक कान गला रोग के 85, व मनोरोग के 68, दिव्यांग जनों का पंजीकरण हुआ। इसके अलावा 13 संयुक्त सहायता के आवेदन प्राप्त हुए ।
शिविर में ब्लाक शिक्षा अधिकारी दलपतसिंह सांखला, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कानाराम पारंगी, डॉ सुरेश चौधरी, डॉ. हर्षा जानी, डॉ. सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने अपनी सेवाएं दी। सहायक प्रोग्रामर तथा समस्त सूचना सहायक, ई. मित्र के सहयोग से स्वावलम्बन पोर्टल पर दिव्यांग जनों के आनलाईन रजिस्ट्रेशन किए गये।
शिविर में दिव्यांग सेवा समिति पाली के सोजत ब्लाक अध्यक्ष बुधाराम पन्नूसा, शिवप्रसाद, तरुण कुमार, पंकज सैन, रवि मेवाड़ा, सुरेश मेवाड़ा, तरुण मेवाड़ा, श्रीमति अनामिका सैन का सहयोग रहा। शिविर का दिव्यांग सेवा समिति पाली के मंत्री घेवरचन्द आर्य, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार जैन, सदस्य अशोक टांक, अजय टांक आदि दिव्यांग पदाधिकारियों ने निरिक्षण किया। शिविर में दिव्यांग जनो को सरकार की योजनाओं से अवगत करवाकर लाभान्वित किया गया।