Short NewsBreaking News

सोजत में आरओ प्लांट मालिक की हत्या, शव गड्ढे में दफन मिला

GOPAL SINGH KHOKHARA
REPORTER
MOBILEGMAIL

सोजत (पाली)। राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर नागा की बेरी के पास गुरुवार दोपहर एक युवक का शव तीन फीट गहरे गड्ढे में दबा हुआ मिला। शव के ऊपर मिट्टी और कंटीली झाड़ियां डाली गई थीं। पास ही के एक पशुपालक को शव का हाथ दिखने पर पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने शव को बाहर निकाला और साक्ष्य जुटाए। मृतक की पहचान सोजत पावटा चौक निवासी कमलेश (35) पुत्र जेठाराम मेवाड़ा के रूप में हुई। वह सोजत में आरओ वाटर सप्लाई प्लांट का संचालन करता था।

पत्नी और मुनीम पर हत्या का शक

कमलेश की पत्नी और उसके प्लांट में काम करने वाला मुनीम अशोक वारदात के बाद से फरार हैं। परिजनों ने धरना देकर हत्या में दोनों की संलिप्तता की आशंका जताई और गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस जुटी जांच में

सोजत थाना प्रभारी देवीदान बाहरठ ने बताया कि पुलिस फरार पत्नी, मुनीम अशोक और अन्य संदेहास्पद व्यक्तियों की तलाश कर रही है। मामले की जांच जारी है।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button