- सादड़ी 21सितंबर।
17 सितंबर से शुरू हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगरपालिका के तत्वावधान में आज स्थानीय पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी की बालिकाओं ने रैली निकाली तथा स्वच्छता को स्वभाव व संस्कार बनाने का संदेश दिया।
स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी सुनील विश्नोई ने बताया कि स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर विजय सिंह माली के नेतृत्व में पीएमश्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी की 325बालिकाओं ने महावीर प्रसाद व कन्हैयालाल के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा विषयक प्रेरक वाक्य लिखी तख्तियां हाथ में लेकर रैली निकाली जो नई आबादी से गणेश चौक, पंचशील चौराहा होते हुए बस स्टैंड पहुंची जहां विजय सिंह माली ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की विस्तार से जानकारी दी तथा स्वच्छता को अपना स्वभाव व संस्कार बनाने का आह्वान किया।
अंत में प्रकाश कुमार शिशोदिया ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी, मधु गोस्वामी, मनीषा ओझा, कविता कंवर, रमेश सिंह राजपुरोहित, सुशीला सोनी, रमेश कुमार वछेटा समेत समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।विक्रम कंडारा, राकेश माली के नेतृत्व में नगरपालिका कार्मिको ने रैली की व्यवस्थाएं संभाली। उल्लेखनीय है कि 17सितंबर से शुरू हुआ सेवा ही स्वच्छता अभियान 2अक्टूबर तक चलेगा।इस दौरान नगरपालिका व शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।