News
स्वयं सहायता समूह की संचालिका अल्पना देवी पर गबन एवं कालाबाजारी के आरोप में टुंडी थाना में मामला दर्ज
- टुंडी
टुंडी बी सी ई ओ ओमप्रकाश दास ने आज शुक्रवार को टुंडी बादलपुर,कमारडीह स्थित मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह सह जनवितरण प्रणाली विक्रेता अल्पना देवी द्वारा N l SA का 10070किलोग्राम चावल तथा 2636 किलोग्राम गेहूं एवं ग्रीन कार्ड का 340 किलोग्राम चावल गबन एवं कालाबाजारी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
जिसके विरुद्ध में बी सी ई ओ ओमप्रकाश दास द्वारा आज शुक्रवार को संचालिका अल्पना देवी पर गबन एवं कालाबाजारी अधिनियम की धारा 78/24 का मामला टुंडी थाना में दर्ज कराया गया।
बताया जाता है कि बादलपुर कमारडीह स्थित मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह सह जनवितरण प्रणाली विक्रेता अल्पना देवी के विरुद्ध गबन एवं कालाबाजारी करने का सनसनीखेज मामला कई दिनों से सामने आ रहा था जिसका पटाक्षेप टुंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद हुईं।