टुंडी न्यूजShort News
स्वरुप सरस्वती आवासीय सह दिवसीय विद्या मंदिर रतनपुर, टुंडी में दीपोत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
- टुंडी
स्वरूप सरस्वती आवासीय सह दिवसीय विद्या मंदिर रतनपुर टुंडी में शिशु बाल किशोर वर्ग के भैया बहनों ने दीपोत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें अखिल भारतीय संस्थान विद्या भारती सम्बद्ध विद्या विकास समिति झारखंड अधीनस्थ स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर में कुल छः समूह चयनित हुए और दीपोत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिसमें 27 अंक प्राप्त कर ग्रुप ए प्रथम स्थान 23 अंक प्राप्त कर ग्रुप बी और डी द्वितीय स्थान जबकि 22 अंक प्राप्त कर ग्रुप सी तृतीय स्थान सभी भैया बहनों ने मिलकर हासिल किया। विजेता समूह एवं प्रतिभागियों ने विद्या मंदिर के अध्यक्ष शरत दुदानी, सदस्य विक्रांत उपाध्याय, प्रधानाचार्या छाया कुमारी ने मौके पर सभी को प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया साथ ही सावधानी पूर्वक दीपावली जैसे पर्व को मनाने की शुभकामना दी।
स्वरुप सरस्वती विद्या मंदिर इस टुंडी क्षेत्र में स्थापित व संचालित आवासीय सह दिवसीय विद्या मंदिर के शिशु बाल किशोर वर्ग के भैया बहनों ने शिक्षा, संस्कार के साथ लौकिक संस्कृति में अपनी प्रतिभा विकसित करने जैसे कार्य कर रहे हैं। विद्या मंदिर प्रबंधन बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए निरंतर अग्रसर है।