Short News
स्वरूप सरस्वती आवासीय सह दिवसीय विद्या मंदिर रतनपुर, टुंडी में चित्रकला -निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
- टुंडी
स्वरूप सरस्वती आवासीय सह दिवसीय विद्या मंदिर रतनपुर टुंडी में कृष्णा जन्माष्टमी धर्मोत्सव पर भैया बहन के लिए चित्रकला -निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया.
जिसमें आचार्य बंधू भगिनी ने सांस्कृतिक विचार प्रस्तुत करते हुए शिशु -बाल किशोर भारती के भैया बहनों से प्रश्न पूछकर उत्साहित और ज्ञान वर्धन किया जो निम्न क्रम में दर्शाया जा रहा है। शंत विहाय भोक्तव्यं सहस्रं स्नानमाचरेत लक्ष्य विहाय दातव्यं कोटि त्यक्त्वा हरिं भजेत्।की चर्चा हुई और प्रेरणा दी गई कि करोड़ों कार्य को छोड़कर अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए अध्यात्म जरूरी है। प्रधानाचार्य छाया कुमारी ने अपनी आर्शिवचन में रामायण व रामचरितमानस के संदर्भ में कहा कर्म कैसा होना चाहिए की सीख है।इस क्षेत्र में स्थापित विद्या मंदिर में केवल शिक्षा ही साथ साथ संस्कृति संस्कार को जागृत करने का कार्य कर रही है।