News

स्वावलंबन आज की आवश्यकता -मीना

Khushal Luniya
Desk Editor

"खुशाल लूनिया एक ऐसा नाम है जो युवा ऊर्जा, रचनात्मकता और तकनीकी समझ का प्रतीक है। एक ओर वे कोड की दुनिया में HTML, CSS से शुरुआत कर JavaScript और Python सीखने की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ग्राफिक डिज़ाइन में भी उनका टैलेंट कमाल का है। बतौर डेस्क एडिटर, लूनिया टाइम्स में वे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।"

mailto:khushalluniya7432@gmail.comtel:+919216144869

सादड़ी। स्वावलंबन आज की आवश्यकता है। स्वावलंबन द्वारा हम भारत को समृद्ध व विकसित देश बना सकते हैं।एस बी आई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान इस दृष्टि से कार्य कर है। उक्त उद्गार एस बी आई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पाली के निदेशक सवा राम मीना ने स्थानीय पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राबाउमावि सादड़ी में विशेषज्ञ वार्ता में व्यक्त किए।

मीना ने कहा कि एस बी आई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अंतर्गत निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें इस काबिल बनाता है कि वे स्वरोजगार प्राप्त कर सकें। उन्होंने संस्थान द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण के विषयों, रजिस्ट्रेशन व चयन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी तथा इसका अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर संस्थान के पुनीत त्रिवेदी व नेतराम ने भी विचार व्यक्त किए।सत्र की अध्यक्षता प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने की। सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस वार्ता सत्र में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया तथा पीएम श्री योजना की जानकारी दी गई। तत्पश्चात विशेषज्ञ सवाराम मीना ने विशेषज्ञ वार्ता दी। वार्ता के पश्चात मीना ने बालिकाओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया। पीएम श्री योजना प्रभारी कन्हैयालाल ने आभार व्यक्त किया।सत्र संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।

इस अवसर पर स्नेह लता गोस्वामी,मधु गोस्वामी, महावीर प्रसाद सरस्वती पालीवाल कविता कंवर वीरम राम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा सुशीला सोनी गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ व बीएड प्रशिक्षु फरीन उपस्थित रहीं।
उल्लेखनीय है कि श्री धनराज बदामिया राबाउमावि सादड़ी पीएम श्री योजना अंतर्गत चयनित विद्यालय है जहां समय समय पर विशेषज्ञ वार्ताओं का आयोजन किया जाता है।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button