News

स्विफ्ट कार से 60 किलो डोडा पोस्त बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

  • भीलवाड़ा मूलचन्द पेसवानी

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव के निर्देशन में चल रहे मादक पदार्थों की रोकथाम अभियान के तहत रायला थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने एक स्विफ्ट कार से 60.360 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
मंगलवार को रायला थानाधिकारी भगवान चैधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रायला-गुलाबपुरा रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार (नंबर त्श्र 08 म्थ् 9441) को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर कार चालक ने वाहन को तेज गति से उत्तर दिशा की ओर भगाने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने पीछा कर कार को रोक लिया।

WhatsApp Image 2025 10 15 at 18.04.51 1
तलाशी लेने पर कार से तीन कट्टों में भरा कुल 60.360 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से कार चालक राकेश पुत्र मंगलाराम जाट (उम्र 19 वर्ष, निवासी कपासन कला, थाना खेड़ा, जिला जोधपुर) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी कालूराम उर्फ किशोर जाट निवासी खेड़ी सावला (थाना डूंगरियावास, जोधपुर) अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी भगवान चैधरी के नेतृत्व में उप निरीक्षक नारायणलाल, विक्रम, दुर्गालाल, बनवारीलाल, थाना सिंह और वायुदेव की टीम शामिल रही। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य तथा वृत्ताधिकारी गुलाबपुरा विजेन्द्र सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस ने घटनास्थल से एक स्विफ्ट कार और 60.360 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है, वहीं फरार साथी की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना की और मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button