Short News
स्व. अश्वनी चाचान की स्मृति में सातवां रक्तदान शिविर आयोजित, 124 यूनिट रक्त संग्रह

नोहर। भारत विकास परिषद द्वारा स्वर्गीय अश्वनी चाचान की पुण्य स्मृति में सातवां रक्तदान शिविर रविवार को स्थानीय चाचान धर्मशाला में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ भारतमाता आश्रम के महंत योगी रामनाथ अवधूत एवं स्थानीय विधायक अमित चाचान ने दीप प्रज्वलन और मंत्रोच्चार के साथ किया।
इस अवसर पर ब्रह्माण संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य सुधीर शास्त्री, राजकीय संस्कृत महाविद्यालय दलपतपुरा के प्राचार्य चंद्रशेखर मिश्रा, व्यापार संघ अध्यक्ष संजय मोदी, भारत विकास परिषद के राधेश्याम शर्मा, सुभाष स्वामी, डॉ. चंद्र कुमार खाती, डॉ. संतलाल छींपा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जिला ब्लड बैंक हनुमानगढ़ के प्रभारी श्री राजेंद्र स्वामी ने बताया कि शिविर में 124 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।