हज यात्रा पर जा रहे 45 हाजियों को दी गई भावभीनी विदाई

टुण्डी, 31 जनवरी (दीपक पाण्डेय) – टुण्डी प्रखंड के रामपुर मोड़ में शुक्रवार अहले सुबह हज यात्रा पर जा रहे 45 हाजियों को सीआईडी चेयरमैन मो. जाहिद हुसैन ने भावभीनी विदाई दी। उन्होंने सभी हाजियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और देश में अमन-चैन कायम रहने की दुआ मांगी।
इन हाजियों में रामपुर, कोटालडीह और कमारडीह गांवों के लोग शामिल थे। इस अवसर पर मुक्ति हय कासमी ने हाजियों की सुरक्षित यात्रा और उनके परिवारों की बरक्कत व तरक्की के लिए प्रार्थना की।
कार्यक्रम में सीआईडी चेयरमैन मो. जाहिद हुसैन के साथ अब्दुल हय कासमी, हाफिज मो. मुर्तजा, मो. कुदुस अंसारी, कुरैशा खातून, मदीना रहमत, अब्दुल रज्जाक अंसारी, मेमुना खातून, खुब्बे अंसारी, ज़ियाउल रहमान, हाफाजुद्दीन अंसारी, फजीलत बीबी, जैतुन मीसा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। एसएमसी अध्यक्ष मो. शमीम अंसारी ने भी कार्यक्रम में सराहनीय योगदान दिया।