Short News

हरित कुम्भ स्वच्छ कुम्भ एक थाली एक थैला अभियान में आम जन की सहभागिता बढ़ी

नोहर जनवरी माह से प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को स्वच्छ एवम साफ रखने के लिए उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण विभाग की और से संपूर्ण देश से एक करोड़ स्टील थाली एवम कपड़े के थैले कुम्भ में श्रद्धालुओं को वितरण करने की योजना बनाई है।इसी कड़ी में हनुमानगढ़ जिले में गोरखटीला गोगामेड़ी से अभियान का श्रीगणेश किया गया।

जिले एक लाख थाली जनसहयोग से एकत्र कर प्रयागराज भिजवाने की योजना है। भारत माता आश्रम के महंत योगी रामनाथ अवधूत ने बताया कि इस योजना को कार्यरूप देने के लिए संघ एवम उसके अनुशांगिक संगठनों के कार्यकर्ता टोली बनाकर दानदाताओं से सम्पर्क कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button