News

हरियावत रावल परिवार पाली ने मृत्यु भोज नहीं करने का लिया संकल्प

Ghevarchand Aarya
Author

Ghevarchand Aarya is a Author in Luniya Times News Media Website.

Call

शनिवार। हरियावल रावल परिवार ग्राम नौख (ब्यावर) हाल शिव कालोनी पुलिस लाईन पाली ने मां बृजकंवर धर्म पत्नी स्मृति शेष सुमेरदान के बाहरवें पर आज पुत्र भवरसिंह, जब्बरसिंह, देवीसिंह, दशरथसिह पोत्र महेंद्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह डाक्टर रोहित रावल ने आज एक स्वर होकर मां के पिछे मृतक भोज नहीं करने और मां की स्मृति में वृक्षारोपण कर देखभाल का संकल्प लिया।

परिवार के बुजुर्ग शिक्षक भवरसिंह ने बताया कि मां बृजकंवर 90 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद 1 जनवरी को मृत्यु का वरण किया था। शास्त्रों के अनुसार मृत्यु भोज खाने वाले की ऊर्जा नष्ट हो जाती है। महाभारत के अनुशासन पर्व में लिखा है कि जिस परिवार में मृत्यु जैसी विपदा आई हो उसके साथ इस संकट की घड़ी में तन, मन, धन से सहयोग करें। परंतु बारहवीं या तेरहवीं पर मृतक भोज का पुरजोर बहिष्कार करें।

WhatsApp Image 2025 01 11 at 7.06.59 PM

हमने इसी शास्त्र मर्यादा अनुसार आज बाहरवें पर घर की शुद्धि के लिए पंडित प्रदीप शर्मा को घर बुलाकर घर हवन करवाया तथा मृतक भोज की जगह बहन बेटी और रिस्तेदारो को बुलाकर कर्मकांड करवाया। जिससे लोगों में इस सामाजिक कुरीति के विरूद्ध जनजागरण को बल मिले। हरियावल परिवार के इस साहसिक निर्णय की समाज सहित बस्ती में सर्वत्र सराहना की जा रही है। इस अवसर पर अशोक माली, शैतान सिंह रावल, प्रकाश कुमार गौतम, कल्याण सिंह रावल, कानसिंह, करणीसिंह सहित समाज के गणमान्य जन मौजूद रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button