Breaking News
हिंगोला के मदनलाल मोबारसा बने सिलावटी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष
सुमेरपुर । हिंगोला गांव के मदनलाल मोबारसा सिलावटी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष चुने गए हैं । मोबारसा के उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर है । हाल में सिलावटी युवा मोर्चा के सचिव , वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए वोटिंग करवाई गई । जिसमें हिंगोला के मदनलाल मोबारसा को 242 वोट मिले । इसी के साथ उनको सिलावटी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया । जानकारी के लिए बता दें कि मोबारसा पूर्व में सिलावटी मुम्बई सेवा समिति के अध्यक्ष रह चुके । इधर , समाजबंधुओं की ओर से मोबारसा को उपाध्यक्ष बनने की शुभकामनाएं व बंधाई देने का दौर जारी है ।