Short News
हेमंत सोरेन के टुंडी दौरे को जिला प्रशासन हुईं रेस
- टुंडी
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगामी रविवार को टुंडी आगमन को लेकर धनबाद उपायुक्त माध्वी मिश्रा, वरीय आरक्षी अधीक्षक एच पी जनार्दनन ,उपविकास आयुक्त सादात अनवर सहित कई पदाधिकारियों ने कल बुधवार शाम को मनियांडीह के बरियारपुर एवं टुंडी मुख्यालय से सटे प्लस टू हाई स्कूल मैदान का निरीक्षण किया इसके अलावा पूर्वी टुंडी के बड़बाद स्थित मां काली पूजा मेला मैदान का भी स्थल को प्रशासन ने देखा।
इन जगहों में से जो सबसे उपयुक्त होगा उसे जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित करने का काम करेगी। सुविज्ञ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन को सबसे उपयुक्त स्थल की खोज करना है ताकि लोगों को असुविधा न हो और भीड़ को संभालने की क्षमता हो.