@ घेवरचन्द आर्य पाली पाली रविवार 24 नवम्बर।
श्री क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल महासभा विकास समिति राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नेमीचंद पंवार ने जिला अध्यक्षों एवं परगना अध्यक्षों की सहमति से पाली संभाग के अध्यक्ष पद पर श्री अंबालाल सोलंकी को नियुक्त किया है ।
संभाग प्रवक्ता देवेंद्र मेवाड़ा ने बताया संभागीय अध्यक्ष अंबालाल सोलंकी द्वारा चयनित कार्यकारिणी का आज रविवार को श्री मेवाडा समाज शिक्षा सदन रजत विहार कॉलोनी पाली में लगभग दो सौ समाज बंधुओ की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें संभाग कार्यकारी अध्यक्ष छगनलाल गहलोत, संभाग महामंत्री मोतीलाल परमार, संभाग कोषाध्यक्ष पन्नालाल मेवाड़ा एवं सभी परगनों के अध्यक्ष को इस समिति के पदेन उपाध्यक्ष नियुक्त कर कार्यकारिणी में संपूर्ण संभाग के समस्त जिलों के परगनों का प्रतिनिधित्व रखा गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ संभाग अध्यक्ष अंबालाल सोलंकी एवं समस्त परगनों के अध्यक्षों एवं वरिष्ठ गणमान्य जनो द्वारा मां जगदंबा की पूजा अर्चना कर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का साफा एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया स्वागत के पश्चात अध्यक्ष द्वारा समस्त कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराई गई । संभाग अध्यक्ष अंबालाल सोलंकी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर कहा मुझे दिए गए इस दायित्व का कर्तव्य परायण से निर्वाह करूंगा तथा समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का प्रयास करूंगा और सामाजिक जागृति एवं उन्नति के कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज के विकास में अपना योगदान दूंगा।
मंच का संचालन समाज सेवी पत्रकार माणक चंद मेवाड़ा द्वारा किया गया कार्यक्रम में समाज के पुखराज सिद्धावत, सत्यनारायण केकड़ी, सत्यनारायण मेवाड़ा जालोर, बाबूलाल मेवाड़ा रेदड़ी, सुरेंद्र मेवाड़ा शिक्षा सदन, श्रीमती उषा मेवाड़ा, पुष्पेंद्र मेवाड़ा पिपलिया, हीरालाल मेवाड़ा बगड़ी, सोहनलाल मेवाड़ा, भागचंद मेवाड़ा, श्याम मेवाड़ा, रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर, मीठालाल खमराणा, मुकेश कड़ेचा, डालचंद मेवाड़ा हरिपुर, चंपालाल सिसोदिया, अंबालाल जाजपूरा, महेंद्र मेवाड़ा, जय नारायण कड़ेचा , हेमंत मेवाड़ा, पेमाराम मेवाड़ा, गेरालाल मेवाड़ा, महेश मेवाड़ा, रमेश खमराणा, बंसीलाल कड़ेचा, एडवोकेट लादूराम, एडवोकेट राजेंद्र मेवाड़ा, ओटाराम नागदा, एडवोकेट रमेश सोलंकी सहित कई जने उपस्थित रहे।